कृष्ण माधव सिंह
मुजफ्फरपुर। औराई थाना क्षेत्र के नयागांव के सामने बागमती की उपधारा में करीब 30 वर्षीय युवक का शव बरामद किया गया है। शव बरामद होने की खबर फैलते ही घटनास्थल पर लोगो की भीड़ उमड़ पड़ी। मौके पर मोबाईल व बैग भी बरामद किया गया है। पुलिस के अनुसार शव हथौड़ी थाना के झौआ गांव के अरबिन्द कुमार राय का है। वह तीन दिन पहले साईकिल से अपने फुआ के घर नायागांव जाने की बात कहकर घर से निकला था। लेकिन घटना स्थल से साईकिल बरामद नही किया गया है। सुबह घास के लिए स्थानीय लोगो ने बागमती की उपधारा में शव को देखा। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए एसकेएमसीएच भेज दिया है।