झारखंड के सरायकेला खरसावां जिले में मंगलवार तड़के नक्सलियों के आईईडी ब्लास्ट करके अपनी खूनी मंशूबो को एक बार फिर से जाहिर कर दिया है। इस ब्लास्ट में सीआरपीएफ कोबरा बठालियन के करीब 11 जवान घायल हो गए हैं।
अभियान के दौरान हुआ ब्लास्ट
जानकारी के मुताबिक सीआरपीएफ की विशेष जंगल युद्ध इकाई कोबरा और राज्य पुलिस का संयुक्त दल जिले में कुचाई के जंगलों में एक अभियान चला रहा था, तभी तड़के करीब पांच बजे यह बलास्ट हो गया। बताया जा रहा है कि आईईडी को कच्ची सड़क के नीचे दबा कर रखा हुआ था। घायल जवानों को विमान के जरिए राज्य की राजधानी रांची लाया गया। जहां उनका इलाज किया जा रहा है। फिलहाल, सभी जवान खतरे से बाहर बताये जा रहें हैा