कलयुगी मां ने किया पुत्र की हत्या

कृष्णमाधव सिंह
मुजफ्फरपुर। साहेबगंज थाना के जीता छपड़ा में कलयुगी मां ललीता देवी ने शुक्रवार को अपने आठ वर्षीय पुत्री को पीट-पीट कर हत्या कर दी। ललीता देवी जयलाल महतो की पत्नी हैं। महिला स्वंय अपने कंधे पर लाश को रखकर एक किलोमीटर दूर फूल सकरा नहर के किनारें तीन फीट गढ़ा खोदकर लाश को छिपा दिया। जमदार ललन कुमार नें चार नवालिक बच्चो को विश्वास में लेकर लाश को बरामद कर लिया है। जमादार ललन कुमार नें लाश को पोस्टमार्टम के लिए एसकेएमसीएच भेंज दिया हैं। पुलिस नें घटना स्थल सें कुदाल भी बरामद किया हैं। ललीता देवी के पति जयलाल महतो कोलकत्ता में मजदुरी करता हैं।

KKN लाइव टेलीग्राम पर भी उपलब्ध है, खबरों की खबर के लिए यहां क्लिक करके आप हमारे चैनल को सब्सक्राइब कर सकते हैं।