अमेरिका। लास वेगास में देर रात एक म्यूजिक फेस्टिवल के दौरान अंधाधुंध फायरिंग में 58 लोगो की मौत हो गई और करीब 500 से ज्यादा लोग घायल हुए हैं। गोलीबारी में अभी भी कई लोगों की हालत गंभीर बनी हुई है।
जिस वक्त फायरिंग हुई यहां के मंडालय बे रिजॉर्ट और केसिनो में फेस्टिवल चल रहा था। बताया जा रहा है कि पास के एक होटल की 32वीं मंजिल से किसी ने ऑटोमैटिक राइफल से फायरिंग शुरू कर दी। लोगों को पहले लगा कि आतिशबाजी हो रही है। किंतु, जैसे ही एक सुरक्षा कर्मी मारा गया, लोगों को हमले का एहसास हो गया और केसिनो में अफरातफरी मच गई। पुलिस के मुताबिक एक हमलावर मारा जा चुका है। माना जा रहा था कि हमले में तीन लोग शामिल हैं।