प्रेम करने की मिली सजा
गया। गया के अतरी थाना के चहल मुंडेरा गांव में प्रेम करना युवती को मंहगा पड़ा। लालन पालन करने वाले माता पिता ने ही अपनी पुत्री का गला रेत कर हत्या कर दी। दरअसल, 16 वर्षीय ममता कुमारी का गुनाह इतना था कि उसने माता पिता के मर्जी जाने बगैर गांव के ही 15 वर्षीय प्रवीण कुमार से प्रेम कर बैठी। युवती के पिता तपेश्वर यादव को यह इतना नागवार गुजरा कि उन्होंने अपनी ही लाडली को मौत के घाट उतार दिया। इतना ही नही बल्कि, साक्ष्य को नष्ट करने हेतु परिजनो ने शव को जलाने का भी प्रयास किया। किंतु, इस बीच पुलिस को भनक लग गई और पुलिस के पहुंचते ही सभी परिजन भाग खड़े हुये। पुलिस ने युवती के शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए मगध मेडिकल अस्पताल भेज दिया है।