आधा दर्जन से अधिक स्थानो पर हुई ताबड़तोड़ छापामारी
नकली दवाओं के साथ कारोबारी गिरफ्तार, सरगना फरार
पटना। बिहार सरकार के नाक के नीचे राजधानी पटना में मौत का कारोबार धड़ल्ले से जारी है। गुप्त सूचना के आधार पर की गई छापामारी के दौरान पटना में शुक्रवार को पुलिस ने भारी मात्रा में नकली व एक्सपायरी दवाइयों का जखीरा बरामद किया है। इसका बाजार मूल्य करोड़ों में बताया जा रहा है। पुलिस आलमगंज के बिस्कोमान कॉलोनी में एक्सपायरी दवाओं पर नकली रैपर लगाते हुए रंगेहाथो एक कारोबारी को दबोच लिया है। इसके बाद कदमकुआं थाने के बंगाली अखाड़ा के समीप एक घर में छापेमारी की गयी। यहां से पुलिस ने रविशंकर कुमार एक्सपायरी दवाओं के ऊपर रैपर लगाते हुए रंगेहाथ पकड़ा। पुलिस ने उसके कर्मचारी अमित को भी गिरफ्तार कर लिया। उसके पास से लाखों के नकली व एक्सपायरी दवाएं बरामद हुई है। इसी प्रकर पत्रकार नगर थाने के सीआईटी कॉलोनी से अमित कुमार को नकली व एक्पायरी दवाओं के साथ गिरफ्तार कर लिया गया है। मौत के इस धंधे का सरगना रमेश पाठक पुलिस को चकमा देकर भागने में सफल हो गया है। गिरफ्तार कारोबारियों के निशानदेही पर पटना पुलिस ने आलमगंज, बहादुरपुर, गोपालपुर, दवा मंडी, गोविंद मित्रा रोड से सटे बेनी माधव लेन, बाबू टोला, शारदा प्रसाद घोष लेन व बिहारी साव लेन में भी छापेमारी की। यहां से भी पुलिस को लाखों की नकली व एक्सपायरी दवाइयां मिलीं।