कृष्णमाधव सिंह
मुजफ्फरपुर। पारू थाना के फन्दा गांव के मोहम्मद आविद को भाड़ा मांगने के कारण चोर चोर कहकर पकड़ लिया और रस्सी से घर में बांध दिया। मोहम्मद आविद का साथी रंजेश कुमार ने थानें में छह व्यक्तिओके विरूध प्राथमिकी दर्ज कराई है।रंजेश ने पुलिस को बताया कि गाव के ही विधान राय, छोटे राय कपिल राय, जितेन्द्र राय, लालु राय व मुन्ना राय ने गाड़ी का भाड़ा मांगने पर चोर चोर कहकर पकड़ लिया और रस्सी से बाध दिया। रस्सी से बाधने के बाद लाठी डंटा से मारा और पाॅकेट से दस हजार रूपया निकाल लिया।उसके बाद मोहम्मद आविद के शरीर पर तेजाब डाल दिया।