जेसीवी ने दो मजदूर को कुचला

हाजीपुर। भगवान थाना के भगवान चौक के समीप जेसीवी से कुचल कर दो मजदूर जख्मी हो गयें। जख्मी होने वालों में मुजफ्फरपुर जिले के तुर्की थाना थाना अन्तर्गत चन्दरहिया गांव के भोला कुमार और पढ़ेटी बेलसर थाना के नगमां निवासी प्रदीप कुमार को गंभीर अवस्था में इलाज के लिए सदर अस्पताल में भर्ती करा दिया गया है।

KKN लाइव टेलीग्राम पर भी उपलब्ध है, खबरों की खबर के लिए यहां क्लिक करके आप हमारे चैनल को सब्सक्राइब कर सकते हैं।