सीतामढ़ी में टायर फटने से पलटी बस

27 बाराती जख्मी

सीतामढ़ी। सीतामढ़ी के मुरादपुर फोनलेन के समीप टायर फटने से बारातियों से भरी एक बस पलट गई। इसमें करीब 27 बाराती जख्मी हो गयें हैं। सभी जख्मी को डुमरा पुलिस और स्थानीय लोगों की मदद से इलाज के लिए डुमरा पीएचसी में भर्ती करा दिया है। बारात का यह बस मुजफ्फरपुर जिले के औराई थाना क्षेत्र के बाथ बनौल से लौट रही थी।

KKN लाइव टेलीग्राम पर भी उपलब्ध है, खबरों की खबर के लिए यहां क्लिक करके आप हमारे चैनल को सब्सक्राइब कर सकते हैं।