मुजफ्फरपुर। सरैया-तुर्की सड़क के छितरी चौक पर मंगलवार की सुबह ट्रक की चपेट में आने से अतरौलिया निवासी 28 वर्षीय मो. हासिम की घटनास्थल पर ही मौत हो गई। आक्रोशित लोगों ने छितरी चौक स्थित सरैया-तुर्की मार्ग को जाम कर दिया। कुछ लोगों ने तुर्की की तरफ भाग रहे ट्रक का पीछा करना शुरू किया। खुद को फंसने से बचाने के लिए ट्रक चालक ने ट्रक को बहिलवारा साहू चौक के पास खड़ा कर दिया और फरार हो गया। मृतक के परिजनों ने बताया कि हासिम अपने घर से छितरी चौक पर घर का समान खरीदने जा था। तभी सरैया से तुर्की की तरफ जा रहे ट्रक ने उसे कुचल दिया। परिजनों ने बताया कि हासिम के तीन छोटे-छोटे बच्चे हैं। पुत्र अली 6 वर्ष, पुत्री शादिया 4 वर्ष और हसीना 3 वर्ष की है।
सड़क जाम कर रहे आक्रोशित लोग मृतक के परिजनों को मुआवजा दिलवाने और दोषी ट्रक चालक पर कार्रवाई की मांग पर अड़े हुए थे। करीब डेढ़ घंटे तक सड़क जाम रखने के बाद भी कोई कार्रवाई नहीं होते देख आक्रोशित लोग शव को ठेला पर लादकर सरैया मोती चौक के पास पहुंचे और एनएच 102 को जाम कर दिया। इस दौरान स्थानीय लोगों ने पहल कर लोगों को समझाया और सड़क जाम हटवाया। बीडीओ ने पारिवारिक लाभ योजना से 20 हजार और मुखिया पति बैजू महतो ने कबीर अंत्येष्टि मद से तीन हजार रुपये मुआवजा देकर जाम हटवाया। साथ ही आश्वासन दिया कि वरीय अधिकारियों के निर्देशानुसार जल्द ही चार लाख का मुआवजा दिया जाएगा। उसके बाद लोग सड़क जाम हटाने को राजी हुए और पुलिस ने एफआईआर दर्ज कर शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।
This post was published on अक्टूबर 10, 2017 17:56
या आप जानते हैं कि गिद्ध क्यों विलुप्त हो गए? और इसका मानव जीवन पर… Read More
भारत और पाकिस्तान के 1947 के बंटवारे में केवल जमीन ही नहीं, बल्कि घोड़ागाड़ी, बैंड-बाजा,… Read More
7 दिसंबर 1941 का पर्ल हार्बर हमला केवल इतिहास का एक हिस्सा नहीं है, यह… Read More
सफेद बर्फ की चादर ओढ़े लद्दाख न केवल अपनी नैसर्गिक सुंदरता बल्कि इतिहास और संस्कृति… Read More
आजादी के बाद भारत ने लोकतंत्र को अपनाया और चीन ने साम्यवाद का पथ चुना।… Read More
मौर्य साम्राज्य के पतन की कहानी, सम्राट अशोक के धम्म नीति से शुरू होकर सम्राट… Read More