बिहार में भीषण सड़क हादसा
बिहार के मुजफ्फरपुर-सीतामढ़ी एनएच-77 पर रविवार की सुबह भीषण सड़क हादसा हो गया। इस हादसे में बस में सवार दो लोगो की मौत हो गई है। जबकि, करीब 24 यात्री जख्मी हुएं हैं। मरने वालों में बस का चालक भी शामिल है।
घटना, सीतामढ़ी जिला के रुन्नीसैदपुर थाना अन्तर्गत भनसपट्टी के समीप एनएच 77 की है। बताया जा रहा है कि अत्यधिक कुहसा की वजह से आज सुबह करीब पौने नौ बजे जनकपुर से देहरादून जा रही पर्यटक बस एक ट्रक से टकरा गई। टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि बस में सवार यात्री उसकी चपेट में आ गए। मौके पर चीखपुकार मच गई। बस में सवार करीब 38 यात्रियों में 27 को मुजफ्फरपुर के एसकेएसमीएच इलाज के लिए लाया गया। जहां रुकमणि देवी, पति पितांबर दत की मौत हो गई। वहीं, बस के चालक दिनेश पांडेय की भी मौके पर ही मौत हो गई। दोनो शव को पुलिस ने अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सीतामढ़ी सदर अस्पताल भेज दिया है।
बतातें चलें कि उतराखंड के रिषिकेश से बीते 29 दिसंबर को चार पर्यटक बस काठमांडू व जनकपुर के लिए निकला था और 09 जनवरी को काठमांडु पहुंचा। वहां से 11 जनवरी को सीतामढ़ी के जनकपुर का भ्रमण करने के बाद यात्री 13 जनवरी की सुबह रवाना हुई और भनसपट्टी के समीप एक ट्रक से टक्कर हो गई। चारों बस पर करीब 146 यात्री सवार थे। जो उतराखंड के रहने वाले है। बस पर यात्रियों के अलावा चालक दल और रसोईया भी सवार थे। फिलहाल घायलों का इलाज जारी है। इनमें से तीन की स्थित नाजुक बनी हुई है।
This post was published on जनवरी 13, 2019 20:02
KKN न्यूज ब्यूरो। बिहार के राजगीर पुलिस अकादमी में शहीद स्मारक का निर्माण कार्य पूरा… Read More
संविधान सभा में दिए अपने आखिरी भाषण में बाबा साहेब डॉ. बीआर आंबेडकर ने कई… Read More
KKN न्यूज ब्यूरो। वर्ष 2023 का आगाज हो चुका है। वर्ष का पहला महीना जनवरी शुरू… Read More
गुलाम भारत की महत्वपूर्ण कहानी संक्षेप में...। ईस्ट इंडिया कंपनी के आने से लेकर भारत… Read More
KKN न्यूज ब्यूरो। कुछ साल पहले की बात है। भारतीय अंतरिक्ष अनुसंधान संगठन यानी इसरो… Read More
कुढनी विधानसभा, मुजफ्फरपुर जिला में आता है। विधानसभा के उपचुनाव को लेकर यह इलाका बिहार… Read More