तलाब से सूख गया पानी
धनबाद। धनबाद के कोलियरी इलाके में जमीन धंसना अब आम बात हो चुकी है। झरिया के इलाके में जमीन धंसने से अब तक कई जाने भी जा चुकी हैं। नया मामला मुगमा स्थित भालुकसूंदा जाने के रास्ते में घटित हुआ है। बहरहाल, शिवडंगाल के पास जोरदार आवाज के साथ जमीन धंस गई। जमीन लगभग चार मीटर गहरी गोफ व लगभग 500 मीटर की लंबाई चौड़ाई के क्षेत्रफल में धंसी। जिससे वहां की सड़क दो भागों में बंट गई और सड़क के फटने से इसकी चपेट में एक तालाब आ गया।
आलम ये कि देखते ही देखते तालाब का पूरा पानी इसमें समा गया। घटनास्थल के आस- पास दर्जनों अवैध कोयले के मुहाने हैं। इससे पहले भी उसी जगह पर कुछ दिन पहले जमीन धंसी थी जिसे लीपापोती कर मामले को दबा दिया गया था। इधर पूरे मामले में प्रशासन व ईसीएल प्रबंधन मौन है। घटना के बाद भी ईसीएल प्रबंधन घटनास्थल पर नहीं पहुंची। वहीं इस घटना से पूरे इलाके के लोगों में दहशत है।
Discover more from
Subscribe to get the latest posts sent to your email.