पाक ने वीडियो जारी कर चली चाल
पाकिस्तान। पाकिस्तान के जेल में बंद भारत के पूर्व नेवी ऑफिसर कुलभूषण जाधव को पाक सरकार ने उनकी मां और पत्नी से मिलने दिया। वहीं, दूसरी तरफ मुलाकात के बीच में शीशे की दीवार खड़ी कर पाक सरकार ने इस मुलाकात का तमाशा बना कर पूरी दुनिया को भी दिखा दिया। पाकिस्तान की इस हरकत से लोग हैरान हैं। वहीं, दूसरी तरफ पाकिस्तान ने जाधव का नया वीडियो जारी करके अपनी नीयत भी दिखा दिया है।
इस्लामाबाद की तरफ से जारी इस वीडियो में पाकिस्तान की सैन्य अदालत से फांसी की सजा पाए जाधव को उनकी पत्नी और मां से मिलाने के लिए धन्यवाद करते हुए देखा जा रहा है। परिवार के साथ मुलाकात से पहले शूट किए गए जाधव के इस वीडियो में यह कहते हुए दिखाया जा रहा है कि मैंने अपनी पत्नी और मां से मिलाने के लिए कहा था और इसके लिए पाकिस्तान की सरकार का शुक्रिया करता हूं।