विनोद खन्ना के निधन से खाली हुई थी सीट
पंजाब। पंजाब की गुरदासपुर की सीट पर उपचुनाव के लिए बुधवार को वोट डाले जा रहे हैं। इस सीट पर कांग्रेस, बीजेपी और आम आदमी पार्टी के बीच त्रिकोणीय मुकाबला होने की उम्मीद है। कांग्रेस ने अपनी पंजाब इकाई के अध्यक्ष सुनील जाखड़ को उम्मीदवार बनाया है। वहीं, बीजेपी की तरफ से कारोबारी स्वर्ण सलारिया चुनावी मैदान में हैं। आप ने सेवानिवृत मेजर जनरल सुरेश खजूरिया को अपना उम्मीदवार बनाया है। इस सीट पर कुल 11 उम्मीदवार चुनाव मैदान में हैं। बतातें चलें कि भाजपा सांसाद विनोद खन्ना के निधन से यह सीट खाली हुई थी।
गुरदासपुर लोकसभा उप-चुनाव में करीब 15.22 लाख मतदाता आज अपने मताधिकार प्रयोग करेंगे। इससे 7,12,077 महिलाएं हैं और 14 तीसरे लिंग के मतदाता भी हैं। इस चुनाव क्षेत्र में अर्धसैनिक बलों की करीब 30 कंपनियां और पंजाब पुलिस के 7,000 जवान तैनात किए गए हैं। मतदान सुबह आठ बजे शुरू हुआ और शाम पांच बजे तक जारी रहेगा। 1,257 जगहों पर कुल 1,781 मतदान केंद्र बनाए गए हैं जिनमें से 457 को संवेदनशील एवं 83 को अत्यंत संवेदनशील घोषित किया गया है। सभी मतदान केंद्रों पर वोटर-वेरिफाइड पेपर ऑडिट ट्रेल का इस्तेमाल होगा। वोटों की गिनती 15 अक्तूबर को होगी और उसी दिन नतीजा घोषित कर दिया जाएगा।