कटिहार में हैवानों ने मासूम का रेप करके शव से की छेड़छाड़

खून से लथपथ अर्द्धनग्न शव मिलते ही मची सनसनी

कटिहार। कटिहार में बहसी दरिंदो ने आठ वर्षीय मासूम के साथ दुष्कर्म करके उसकी हत्या कर दी और मरने के बाद उसकी बायीं आंख निकाल कर इंसानियत को शर्मसार कर दिया है। पुलिस ने खून लथपथ मासूम के अर्द्धनग्न शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया है।
घटना समेली कबीर मठ के पास की है। सुबह होते ही घटना की सूचना आग की तरह फैल गयी। देखते ही देखते घटनास्थल पर लोगों का हुजूम उमड़ पड़ा। हर कोई अपराधियों को इस जघन्य अपराध के लिए कोस रहे थे। बतातें हैं कि पीड़ित किशोरी मधेली बांध स्थित कामत से देर शाम अपने घर चकला मौलानगर समेली लौट रही थी। प्रत्यक्षदर्शियों के मुताबिक मासूम की साथ हत्या से पहले ही दरिंदो ने उसके साथ बहशीपना की है। फिलहाल पुलिस ने अज्ञात हवसी दरिंदो पर एफआईआर दर्ज करके जांच शुरू कर दिया है।

KKN लाइव WhatsApp पर भी उपलब्ध है, खबरों की खबर के लिए यहां क्लिक करके आप हमारे चैनल को सब्सक्राइब कर सकते हैं।

KKN Public Correspondent Initiative


Discover more from

Subscribe to get the latest posts sent to your email.