खगड़िया में तैनात थे शिक्षक
भागलपुर। भागलपुर में गोलीबारी की चपेट में आये शिक्षक विजय कुमार मंडल उर्फ संदीप की मौत हो गई है। मृतक शिक्षक खगड़िया जिले के मध्य विद्यालय खजरैठा में कार्यरत है। शिक्षक की भागलपुर के जाह्नवी चौक-लत्तीपुर सड़क पर नावादा बाजार के समीप अपराधियों ने गोली मारकर हत्या कर दी। जमीन विवाद में हत्या की आशंका तजाई जा रही है।