संतोष कुमार गुप्ता
आईपीएल का पिछला चैम्पियंन सनराइजर्स हैदराबाद का कहानी खत्म हो गया है।आइपीएल 2017 के एलिमिनेटर में कोलकाता नाइटराइडर्स ने सनराइजर्स हैदराबाद को 7 विकेट से पराजित कर दिया। बारिश से प्रभावित मुकाबले में केकेआर ने गत विजेता को डकवर्थ-लुईस की मदद से हराया और अब 19 मई को दूसरे क्वालीफ़ायर में उनका सामना मुंबई इंडियंस से होगा। सनराइजर्स हैदराबाद ने 20 ओवरों में सिर्फ 128/7 का स्कोर बनाया और फिर जब बारिश के बाद मैच करीब तीन घंटे बाद शुरू हुआ, तब केकेआर को जीत के लिए 6 ओवरों में 48 रन बनाने के लक्ष्य मिला, जिसे उन्होंने 4 गेंद शेष रहते हासिल कर लिया। कप्तान गौतम गंभीर ने 32 रनों की बेहतरीन नाबाद पारी खेली। नाथन कुल्टर-नाइल को मैन ऑफ़ द मैच चुना गया।
गौतम गंभीर ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी का फैसला लिया था और उनका फैसला बिलकुल सही साबित हुआ। शिखर धवन 11 रन बनाकर पांचवें ओवर में आउट हो गए। उसके बाद 12वें ओवर में जब एसआरएच का स्कोर 75 था, तब केन विलियम 26 गेंदों में 24 रनों की धीमी पारी खेलकर आउट हुए। डेविड वॉर्नर ने सबसे ज्यादा 37 रन बनाये, लेकिन अंतिम के ओवरों में भी हैदराबाद का रन रेट नहीं बढ़ा और 20 ओवरों में सिर्फ 128 रन ही बने। विजय शंकर ने 22 और नमन ओझा ने 16 रन बनाये। कोलकाता की तरफ से नाथन कुल्टर-नाइल ने 20 रन देकर 3 विकेट लिए। उमेश यादव ने 2 विकेट लिए। ट्रेंट बोल्ट और पीयूष चावला ने 1-1 विकेट लिया।
पहली पारी के बाद बारिश आ गई और केकेआर के कैंप में हताशा छा गई थी। अगर मैच में आगे खेल नहीं होता तो फिर सनराइजर्स हैदराबाद आगे चली जाती, लेकिन आख़िरकार मुकाबला शुरू हुआ और केकेआर को मुश्किल लक्ष्य नहीं मिला। हालांकि भुवनेश्वर कुमार के पहला ओवर में क्रिस लिन (6) और युसूफ पठान (0) आउट हो गए। दूसरे ओवर में रॉबिन उथप्पा (1) भी चलते बने और कोलकाता की टीम मुश्किल में थी। यहाँ गौतम गंभीर ने 19 गेंदों में 32 रनों की मैच जिताने वाली पारी खेली और पहला मैच खेल रहे इशांक जग्गी (5) के साथ उन्होंने टीम को छठे ओवर में जीत तक पहुंचा दिया।