पंजाब को जीतना होगा
संतोष कुमार गुप्ता
मोहाली। आइपीएल-10 के महत्वपूर्ण मुकाबले मे शुक्रवार को दो आस्ट्रेलियाई धुरंधर आमने सामने होंगे। जहां गत चौम्पियन सनराइजर्स हैदराबाद का कमान डेविड वार्नर के हाथो मे होगा। वही लय मे लौटने को बेताब ग्लैन मैक्सवेल के हाथो मे पंजाब किंग्स का दारोमदार होगा। पंजाब की नैया हाशिम अमला पर टीका है। गत चैम्पियन हैदराबाद टी 20लीग के मैच में खराब फार्म से जूझ रही पंजाब के खिलाफ उतरेगी तो उसका पलड़ा निश्चित तौर पर भारी रहेगा। डेविड वार्नर की अगुवाई वाली हैदराबाद टीम ने 8 में से 4 मैच जीते हैं और बेंगलूर से वर्षाबाधित मैच में अंक बांटे।
हैदराबाद 9 अंक लेकर तीसरे स्थान पर है जबकि पंजाब ने सात मैचों में सिर्फ तीन जीत दर्ज की। पंजाब के क्रिकेट परिचालन प्रमुख वीरेंद्र सहवाग ने कहा कि आने वाले सभी मैच टीम के लिए अहम है । पंजाब को 28 अप्रैल से 9 मई के बीच चार मैच खेलने है जिसमें कोलकाता के खिलाफ मैच शामिल है।
हैदराबाद इस सत्र में पंजाब से एक बाद अपने मैदान पर खेला है जिसमें उसने 5 रन से जीत दर्ज की थी। मनन वोहरा ने 50 गेंद में 95 रन की पारी खेली लेकिन पंजाब को जीत नहीं दिला सके । उस मैच में हैदराबाद के लिए भुवनेश्वर कुमार ने चार ओवर में 19 रन देकर 5 विकेट लिए थे। पंजाब के लिए अच्छी बात यह है कि उसके सलामी बल्लेबाज हाशिम अमला जबर्दस्त फार्म में है और विरोधी आक्रमण की बखिया उधेड़ सकते हैं।