केंद्रीय मानव संसाधन विकास मंत्रालय ने मई में होने वाली इंडो सेट परीक्षाओं को जुलाई तक स्थगित कर दिया है। मंत्रालय ने यह निर्णय कोरोना वायरस महामारी की तत्कालिक स्थिति और लॉकडाउन को देखते हुए लिया है। इंडो सेट परीक्षाओं को लेकर केंद्रीय मानव संसाधन विकास मंत्री रमेश पोखरियाल निशंक ने कहा, “कोरोना महामारी और विश्व के अनेक देशों से अभ्यार्थियों की अपील को ध्यान में रखते हुए हमने इंडो सेट परीक्षाओं को स्थगित करने का फैसला लिया है। यह परीक्षाएं पहले 30 मई को होनी थी, लेकिन अब ये परीक्षाएं जुलाई में आयोजित की जाएंगी।” ये परीक्षाएं जुलाई में कब आयोजित की जाएंगी, इसको लेकर फिलहाल फैसला नहीं लिया गया है, लेकिन मंत्रालय का कहना है कि, जल्द ही इंडो सेट परीक्षाओं की अगली तिथि की घोषणा कर दी जाएगी।
मानव संसाधन विकास मंत्रालय JEE और NEET की परीक्षा की तिथियां घोषित कर चुका है। 18 से 23 जुलाई के बीच JEE Mains की परीक्षाएं ली जाएंगी। वहीं, 26 जुलाई को NEET की परीक्षा ली जाएगी। इनके अलावा अब JEE Advance परीक्षा की तारीख भी घोषित कर दी गई है। यह परीक्षा 23 अगस्त को ली जाएगी।
📢Announcement
Considering the current #covidcrisis in the world & upon receiving requests from many international students, we have decided to postpone the IND-SAT exam that was initially scheduled for 30 May'20 to July'20.
The date of the examination will be announced soon. pic.twitter.com/zBNzFvFawO— Dr. Ramesh Pokhriyal Nishank (@DrRPNishank) May 29, 2020
बता दे कि, NEET की परीक्षा के लिए 16.84 लाख अभ्यार्थियों ने फॉर्म भरा है।
गौरतलब है कि, मानव संसाधन विकास मंत्रालय की सलाह पर नेशनल टेस्टिंग एजेंसी यानी NTA ने NEET और JEE की परीक्षा का कार्यक्रम तैयार किया है।
इससे पहले कोरोना वायरस के कारण केंद्र सरकार ने NEET की परीक्षाएं भी स्थगित करने का निर्णय लिया था। अप्रैल माह में NEET परीक्षाओं के लिए एडमिशन कार्ड जारी किए जाने थे, लेकिन यह कार्ड जारी नहीं किए गए और फिर मंत्रालय ने NEET की परीक्षाएं स्थगित करने की सूचना जारी कर दी।
परीक्षाओं की तिथि घोषित करने के साथ ही छात्रों को इन परीक्षाओं में एक और सुविधा प्रदान की गई है। कोरोना संक्रमण के मद्देनजर, अब छात्रों को प्रवेश परीक्षाएं देने के लिए दूसरे शहरों में नहीं जाना पड़ेगा। JEE की मुख्य प्रवेश परीक्षा सहित विभिन्न शैक्षणिक कार्यक्रमों की प्रवेश परीक्षा में यह सुविधा प्रदान की जाएगी। राष्ट्रीय परीक्षा एजेंसी यानी NTA ने इसके लिए आवश्यक प्रावधान किए हैं।