झारखंड में कोरोना वायरस का एक और मरीज टेस्ट में संक्रमित पाया गया है। इसी के साथ झारखंड में अब कोरोना वायरस से संक्रमित मरीजों की संख्या बढ़कर तीन हो गई है। नई मरीज एक महिला है, जो बोकारो जिले के चंद्रपुरा प्रखंड की रहने वाली है।
महिला की तबलीग़ी जमात से जुड़ी होने की आशंका जताई जा रही है। महिला कुछ दिनों पहले ही बांग्लादेश से लौटी थी और बांग्लादेश में कुछ दिनों पहले तबलीग़ी जमात का सम्मेलन भी हुआ था।
आपको बता दें कि, चंद्रपुरा प्रखंड के तीन लोग बांग्लादेश के ढाका में हुए तबलीग़ी जमात में शामिल होकर 15 मार्च को चंद्रपुरा अपने-अपने घर लौटे थे। तीनों लोगों की स्क्रीनिंग कराई गई तथा उन्हें क्वारंटाइन सेंटर में रखा गया। पिछले दिनों तीनों लोगों का सैंपल जांच के लिए भेजा गया, जिसमें एक व्यक्ति में कोरोना वायरस के संक्रमण की पुष्टि हुई है।
आपको बता दें की, अबतक झारखंड में दो लोगों में कोरोना वायरस की पुष्टि हुई थी। रविवार को तीसरा मरीज मिलने के बाद राज्य में हड़़कंप मचा है।