मुजफ्फरपुर। मीनापुर में जदयू के युवा नेता पंकज किशोर पप्पू को एनडीए ने प्रखंड संयोजक चुन लिया है। गुरुवार को मीनापुर के मुस्तफागंज बाजार पर एनडीए की बैठक में जदयू के प्रखंड अध्यक्ष पंकज किशोर पप्पू को एनडीए का प्रखंड संयोजक बनाया गया। वहीं भाजपा अध्यक्ष विपिन कुमार व धर्मपाल सिंह को सह संयोजक चुना गया।
इसी प्रकार शशि भूषण गुप्ता को प्रवक्ता व रालोसपा के रामनरेश कुमार को कोषाध्यक्ष निर्वाचित किया गया है। बैठक के दौरान रालोसपा व लोजपा के प्रखंड अध्यक्ष सहित पूर्व मंत्री व भाजपा नेता दिनेश प्रसाद, भाजपा किसान प्रकोष्ठ के प्रदेश उपाध्यक्ष अजय कुमार, राज्य परिषद के सदस्य कुमार मणिभूषण निषाद, नंदकिशोर प्रसाद, तेजनारायण सहनी, जयनंदन प्रसाद, रामनरेश प्रसाद, मिथिलेश यादव, देवेंद्र पासवान, चंद्रबली सहनी, नीरज कुमार, हिमांशु गुप्ता, रमेश गुप्ता, सदरूल खान, राज कुमार सहित बड़ी संख्या में लोग मौजूद थे।