मुजफ्फरपुर। तलाकशुदा व अलग रह रहीं पत्नियों के लिए राहत की खबर है। ऐसी महिलाओं को अब अपने पति से गुजारा भत्ता लेने का अधिकार मिल गया है और गुजारा भत्ता नहीं देने वाले पतियों को शीघ्र गिरफ्तार करने के लिए जिले में वारंट निष्पादन समिति बना दी गई है। इसके अध्यक्ष जिला व सत्र न्यायाधीश होंगे। समिति सदस्य के रूप में फैमिली कोर्ट के प्रधान न्यायाधीश व एसएसपी को शामिल किया गया है। समिति गठित करने के लिए बीते माह पटना हाईकोर्ट के मुख्य न्यायाधीश ने जिला व सत्र न्यायाधीश को पत्र लिखा था। समिति गुजारा भत्ता नहीं देने वाले पतियों की शीघ्र गिरफ्तारी के लिए जरूरी कदम उठाएगी।