एक और परमाणु परीक्षण की तैयारी

अन्तर्राष्ट्रीय प्रतिबंध को ठेंगा : कोरियाई प्रायद्वीप परमाणु युद्ध के कगार पर

उत्तर कोरिया के जुल्म ए तानाशाह कह लें या 21वीं सदा का नया हिटलर…। किंतु, इससे इनकार नही  किया जा सकता है कि सनकी तानाशाह किम जोंग अकेले ही पुरी दुनिया को परमाणु बिध्वंस की कगार पर ले जाने को आतुर है। जानकारो की माने तो वैश्विक प्रतिबंधो को ठेंगा दिखाते हुए किम जोंग मंगलवार को एक और परमाणु परीक्षण करने की तैयारी में जुटा है। यदि, उत्तर कोरिया ने एक और परमाणु परीक्षण किया तो कोरियाई द्वीप पर परमाणु युद्ध का होना लगभग तय माना जा रहा है।

KKN लाइव टेलीग्राम पर भी उपलब्ध है, खबरों की खबर के लिए यहां क्लिक करके आप हमारे चैनल को सब्सक्राइब कर सकते हैं।