भूकंप : धरती ने दिया एक और झटका

सैन्टियागो।  दक्षिण अमेरिकी देश चिली में बीते मध्य रात्रि 11 बजकर 36 मिनट पर आए भूकंप से भगदड़ मच गई। देर रात 7.1 तीव्रता के भूकंप के तीव्र झटके महसूस किये गये। भूकंप का केंद्र तटीय हिस्से में स्थित वालपरासियों से 35 किमी दूर पश्चिम में था जबकि भूतल से इसकी गहराई 10 किमी थी। चिली नौसेना और प्रशांत सुनामी चेतावनी केंद्र ने भूकंप की तीव्रता काफी अधिक होने की पुष्टि कर दी है। हालांकि, इस भूकंप से जानमाल हो हुए नुकसान की अभी कोई जानकारी नही मिली है।

KKN लाइव टेलीग्राम पर भी उपलब्ध है, खबरों की खबर के लिए यहां क्लिक करके आप हमारे चैनल को सब्सक्राइब कर सकते हैं।