बिहार की अघोषित राजधानी कहलाने वाला उत्तर बिहार का प्रमुख शहर मुजफ्फरपुर का अपना शानदार इतिहास रहा है। आरंभ में मोदफलपुर के नाम से पहचान बना चुकी इस शहर को कालांतर में यानी सन 1875 में मुजफ्फरपुर के नाम से पहचान मिली। दरअसल, मुजफ्फरपुर का वर्तमान नाम ब्रिटिस काल के राजस्व अधिकारी मुजफ्फर खान के नाम पर पड़ा है। कहतें हैं कि 1972 तक मुजफ्फरपुर जिले में ताम्कालीन शिवहर, सीतामढी तथा वैशाली जिला शामिल हुआ करता था। मुजफ्फरपुर को इस्लामी और हिन्दू सभ्यताओं की मिलन स्थली के रूप में भी देखा जाता रहा है।