बिहार का मुजफ्फरपुर जिला लाइलाज चमकी बुखार के कारण पिछले 24 वर्षो से देश और दुनिया के चिकित्सा विशेषज्ञो के लिए पहेली बन चुका है। इस बीच अटलांटा से आई एक खबर ने सभी को चौका दिया है। दरअसल, अटलांटा की सेंटर फॉर कंट्रोल डिजीज रिसर्च सेंटर के वैज्ञानिको ने एइएस के कारणों की खोज करते हुए एक टॉक्सिन को जिम्मेदार बता कर सभी को चौका दिया है। अटलांटा में एक मौसमी फल होता है, जिसका नाम है एकी। वैज्ञानिक शोध के दौरान इसी एकी फल में एक प्रकार का टॉक्सिन होने का अनुमान है। लीची भी इसी प्रजाति का एक फल है। यही वह बड़ी वजह है, जिसको लेकर लीची पर आशंकाओं के बादल मंडराने लगे है। बहरहाल, शोध कर रहें वैज्ञानिको ने जमाइका के राष्ट्रीय फल एकी व बिहार के मुजफ्फरपुर में पाए जाने वाले लीची का तुलनात्मक अध्ययन शुरू कर दिया हैं। क्या है पूरा मामला? देखिए इस रिपोर्ट में…