चीन, नदियों की स्थिति को लेकर डेटा साझा करने की संधि का पालन नहीं कर रहा है, तो यह अंतरराष्ट्रीय कूटनीति का मसला बनना तय है। अब दबी जुबान से चर्चा जोर पकड़ने लगी है कि कहीं चीन ने जान बूझकर भारत के खिलाफ ‘बाढ़ बम’ का इस्तेमाल तो नही किया है? असम, पूर्वी यूपी और बिहार में बाढ़ के पीछे कहीं चीन ही तो नहीं है? फिलहाल, यह सवाल अनुत्तरित है