भारत (India) में कोरोना वायरस (Coronavirus) के बढ़ते मामलों को देखते हुए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (PM Narendra Modi)ने आज 8 बजे देश को संबोधित किया और जनता कर्फ्यू (janta Curfew) की सफलता के लिए देश का धन्यवाद किया। लॉकडाउन (Lockdown) की लापरवाही से नाराज पीएम मोदी (PM Modi) ने देश को बचाने के लिए पूरे देश में लॉकडाउन (Lockdown) का ऐलान कर दिया। उन्होंने कहा कि कुछ लोगों की लापरवाही देश को भारी पड़ सकती है। पीएम मोदी ने कहा कि ये लॉकडाउन आज रात 12 से लागू हो जाएगा। इस दौरान सभी को बाहर निकलने से मनाही होगी और ये लॉकडाउन 21 ( 21 days Lockdown ) दिनों तक चलेगा। मोदी ने कहा कि कोरोना से बचने का इसके अलावा कोई तरीका नहीं है, कोई रास्ता नहीं है। कोरोना को फैलने से रोकना है, तो इसके संक्रमण की सायकल को तोड़ना ही होगा। देखिए देश के नाम मोदी का पूरा संबोधन अनकट।