दिल्ली और उत्तरप्रदेश में कोरोना हॉटस्पॉट के इलाके सील

Featured Video Play Icon

पूरे भारत मे लॉकडाउन की अवधि समाप्त होने के कगार पर है, लेकिन कोरोना का कहर रुकने का नाम नही ले रहा है। इस महामारी को देखते हुए उत्तर प्रदेश और दिल्ली की सरकारों ने अपने-अपने राज्यों में कई हॉटस्पॉट इलाकों को सील कर दिया है।

आखिर क्या है ये कोरोना हॉटस्पॉट?

वैसा इलाका जहां कई कोरोना पॉजिटिव मरीज मिले हों और आगे भी उन इलाकों में संक्रमण फैलने की संभावना अधिक हो, वो वैसे इलाकों को हॉटस्पॉट कहा जाता है। ये इलाका किसी भी आकार हो सकता है, कुछ घरों से लेकर मोहल्ला, कॉलोनी या फिर पूरे सेक्टकर तक, यहां तक कि किसी अपार्टमेंट को भी एक हॉटस्पॉट माना जा सकता है, जहां से कोरोना पॉज़िटिव मरीजों की संख्या लगातार बढ़ रही हो।

जहां दिल्ली सरकार ने लगभग 20 हॉटस्पॉट सील कर दिए, तो वहीं उत्तर प्रदेश की सरकार ने राज्य के 15 जिलों के हॉटस्पॉट इलाकों को सील करने का फैसला लिया है।  इतना ही नही ऐसी संभावना जताई जा रही है कि देश के कई हिस्सों में आने वाले कुछ समय में ऐसे ही और भी कई हॉटस्पॉट इलाके सील किए जा सकते हैं।

KKN लाइव टेलीग्राम पर भी उपलब्ध है, खबरों की खबर के लिए यहां क्लिक करके आप हमारे चैनल को सब्सक्राइब कर सकते हैं।

Leave a Reply