भारत में आंदोलन चल रहा है। कुछ लोग सरकार के पक्ष में हैं तो कुछ विरोध कर रहें है। देश का अल्पसंख्यक समाज चिंता में हैं। दरअसल, यह सभी कुछ सीएए, एनपीआर और एनआरसी को लेकर है। सरकार दावा कर रही है कि सीएए से देश में रहने वाले किसी को कोई नुकसान नहीं है। जबकि, प्रदर्शनकारियों को लगता है कि केन्द्र की भाजपा सरकार उन्हें देश से बाहर निकालने की तैयारी में है। जाहिर है इसको लेकर देश में राजनीति शुरू हो चुकीं है। ऐसे में बड़ा सवाल ये है कि सीएए है क्या। क्या सरकार इस कानून की आर लेकर कोई हिडेन एजेंडा चला रही है या पोलिटकल माइलेज के लिए विपक्ष, लोगो को गुमराह कर रहा है। देखिए, KKN लाइव की पड़ताल…