वर्ष 1947 में मैक्सिको के एक शहर रोजवेल में एक यूएफओ के क्रैश होने की खबरे सामने आयी थी। कहतें हैं कि उस क्रैश में कुछ मुर्दा एलियंस के शरीर मिले थे, जो के ग्रे रंग के दिखते थे। जिनका एक मुंह था, दो आंखे थी और एक बड़ा सा सिर था। कहतें हैं, तभी से एलियन को लेकर विज्ञान जगत में हलचल तेज हो गई। चर्चा को बल तब मिला, जब बताया गया कि इस मुर्दा एलियन के शव को एरिया 51 में रिसर्च के लिए रखा गया है और आज भी नासा के वैज्ञानिक गुप्त तरीके से इस पर अपना शोघ जारी रखे हुए है। एक खबर और आई, अफ्रिका से। कहा गया कि वर्ष 1989 में कालाहारी डिसर्ट से एक यूएफओ बरामद हुआ है और कहा यह भी यह गया कि इस यूएफओ में दो एलियन जिन्दा पकड़े गये है। दरअसल, इन तमाम खबरो में कितना सच्चाई है? देखिए हमारे इस रिपोर्ट में