KKN न्यूज ब्यूरो। भारतीय कम्यूनिस्ट पार्टी के बिहार राज्य परिषद के सदस्य और पूर्व विधायक जनकधारी प्रसाद कुशवाहा कहतें हैं कि समाजवाद की कोख से जन्मे जातिवाद से वामपंथ को बहुत नुकसान हुआ है। वे कहतें हैं कि भारत जैसे देशो में वामपंथ जरुरी है और इसके लिए पार्टी अब वर्ग समूहो में से नेतृत्व तलाशने के काम में जुट चुकी है। श्री कुशवाहा ने मौजूदा दौर में भी पूंजीवाद को विकास की राह में सबसे बड़ा बाधा बताया है। बात केन्द्र और राज्यों के बीच का संबंध हो या समाजिक समीकरण का तानाबाना। वामपंथी नेता जनकधारी प्रसाद कुशवाहा ने क्या कहा, देखिए इस इन्टरव्यू में…