कोरोना परिवार का कोविड-19 वायरस। इन दिनो भारत सहित 160 देशो में तलहका मचाये हुआ है। हमारे बिहार में कई लोग इस खतरे को हल्के में ले रहें हैं। मेरा मकसद आपको डराना नहीं है। पर, सच्चाई से मुंह मोड लेना बुद्धिमानी नही होगी। आपको याद है, जब फरबरी के दूसरे सप्ताह में इटली के प्रधानमंत्री ने कोरोना वायरस को मामुली खतरा बताया था और लॉकडाउन से इनकार करते हुए कहा था कि इससे पैनिक क्रियेट होगा। एक महीने बाद इटली का वही प्रधानमंत्री मीडिया के सामने रोते हुए कहा रहा था कि अब उसके हाथ में कुछ नहीं बचा। इसी प्रकार सुपरपावर अमेरिका में इमरजेंसी की घोषणा का वहां के लोगो ने मजाक उड़ाया और कोरोना पार्टी करने लगे। आज अमेरिका जैसे उन्नत देश में वेन्टिलेटर की कमी से लोग दम तोड़ रहें है। इससे पहले चीन की सरकार ने शुरूआत के दिनो में कोरोना के खतरे को छिपाने की कोशिश की और इसका परिणाम पूरा दुनिया देख चुका है। अब हमारी बारी है। हमे तय करना है कि हम क्या करेंगे? देखिए, इस रिपोर्ट में…
ये भी देखें :
-
भगवान महावीर का कैवल्य ज्ञान दर्शन क्या है
-
भगवान बुद्ध के परिनिर्वाण स्थल को लेकर एक दावा यह भी
-
वैशाली: कैसे बना गणतंत्र की जननी, देखिए पूरी रिपोर्ट
-
बृद्धाश्रम की घुटन से निकली सिसकियां, जिम्मेदार कौन?
-
कोरोना वायरस के फैलने में कहीं चमगादर की भूमिका तो नहीं