बिहार के Tirhut Madhumakhi palan sah kalyan sansathan के निदेशक शंकर प्रसाद को सरकार से मदद नहीं मिलने का मलाल है। वे कहतें हैं कि सबसे बड़ी समस्या बाजार की है। ट्रांसपोटेशन या पुलिस से मिलने वाली चुनौती हो या फिर मधुमक्खीं के प्रजाति को लेकर आ रही समस्या। शंकर प्रसाद ने KKN लाइव के ‘’इनसे मिलिए’’ सेगमेंट में इस कारोबार से जुड़ी कई बातों पर खुल कर अपनी बात कही है। देखिए, पूरी रिपोर्ट…