नव वर्ष का यह उत्सव चार हजार वर्ष पुराना है। इसकी शुरूआत रोम के बेबीलोन से हुआ बताया जा रहा है। लेकिन उस समय नए वर्ष का यह त्यौहार 21 मार्च को मनाया जाता था। अध्ययन से पता चला है कि रोम के तानाशाह जूलियस सीजर ने ईसा पूर्व 45 वें वर्ष में, जूलियन कैलेंडर की स्थापना की, इसी के बाद पहली बार 1 जनवरी को नए वर्ष का उत्सव मनाया गया। देखिए पूरी रिपोर्ट