भारत में होने वाला बिरोध प्रदर्शन, अक्सर हिंसक क्यों जाता है? आज हम इसकी पड़ताल करेंगे। किंतु, इससे पहले आपको यह जान लेना जरुरी है कि दलित समुदाय के लोगो का गुस्सा भड़का क्यों? इससे पहले कोरेगांव-भीमा की वह हिंसक भिड़ंत। दरअसल, दलित समाज अपनी पहचान और अपने अधिकारों के लिए लम्बे समय से संघर्ष करते रहें हैं। उनका एक लंबा इतिहास भी है। लोगो में आक्रोश और एक दूसरे के प्रति घृणा इस कदर बढ़ चु़का है या बढ़ा दी गई है कि अब शायद ही कोई आंदोलन हिंसा के बिना संपन्न हो सके