बिहार के मुजफ्फरपुर जिला अन्तर्गत कांटी थाना के कुशी गांव के लोगो की माने तो भगवान बुद्ध का महा परिनिर्वाण कुशी गांव में हुआ था। पुरात्व विभाग के द्वारा की गई खुदाई में बुद्ध कालीन अवशेष मिलने से यहां के लोगो का दावा और भी मजबूत हो गया है। हालांकि, अधिकृत तौर पर सरकार अभी इसको स्वीकार करने की स्थिति में नहीं है। इधर, स्थानीय लोग इसको लेकर निरंतर प्रयास कर रहें हैं। क्या है लोगो का कहना और उनके दावों का आधार क्या है? कुशी गांव के खुदाई स्थल पर हमारे सहयोगी राकेश कुमार राय ने जानकार लोगो के साथ एक संवाद का आयोजन किया। देखिए, पूरी रिपोर्ट…
Also Watch :
वैशाली: कैसे बना गणतंत्र की जननी, देखिए पूरी रिपोर्ट
बृद्धाश्रम की घुटन से निकली सिसकियां, जिम्मेदार कौन?
मीनापुर : सरकारी योजनाओं की हकीकत बयां करतें लोग
रुन्नीसैदपुर: बाढ़ की समस्या बिगाड़ सकती है सियासी समीकारण
कांटी : प्रीपेड मीटर को लेकर सुलग रहा है असंतोष