उत्तराखंड। उत्तराखंड के चमोली जिले के वायुक्षेत्र में चीन सेना के दो हेलीकाप्टरों को चक्कर काटते हुए देखा गया है। इस साल के मार्च से आज तक चीन की सेना का भारतीय वायुक्षेत्र में यह चौथा घुसपैठ है। घुसपैठ को लेकर भारत के सुरक्षा प्रतिष्ठान में चिंताएं पैदा हो गईं। चीनी हेलीकाप्टरों द्वारा टोही मिशन के तहत भारत के जमीनी सैनिकों का हवा से तस्वीरें लेने की आशंका व्यक्त की जा रही है। हेलीकाप्टरों की पहचान जहीबा सीरीज के हमलावर हेलीकाप्टरों के रूप में हुई है।