त्रिपुरा। भारत-बांग्लादेश सीमा के पास हाल में संदिग्ध मवेशी तस्करों के हमले में घायल हुए सीमा सुरक्षा बल बीएसएफ के एक कमांडर ने आज दम तोड़ दिया। सीमा सुरक्षा बल की 145वीं बटालियन की कमान संभाल रहे दीपक के मंडल सेकंड-इन-कमांड स्तर के अधिकारी थे। घटना में घायल दीपक को 16 अक्तूबर को गंभीर हालत में विमान से कोलकाता ले जाया गया था।
अधिकारी ने आज सुबह करीब पौने 12 बजे अपनी अंतिम सांस ली। दीपक पर उस वक्त हमला हुआ था जब वह भारत-बांग्लादेश सीमा के पास खुलेआम तस्करी के प्रयास को रोकने की कोशिश कर रहे थे। त्रिपुरा के सिपाहीजाला जिले में बेलारडेप्पा सीमा चौकी के निकट तस्करों ने एक वाहन से अधिकारी को कथित तौर पर टक्कर मार दी थी। करीब 25 तस्करों का समूह ईंट, लाठी एवं हथियारों से लैस था।