कोरोना वायरस के कारण जहां पूरी दुनिया ठहर गई है। सभी खेल टूर्नामेंट स्थगित कर दिये गए हैं। इस महामारी को फैलने से रोकने के लिए लोग लॉकडाउन का पालन करते हुये अपने-अपने घरों मे हैं। ऐसे में खिलाड़ी भी सोशल मीडिया के माध्यम से फैन्स का मनोरंजन कर रहे हैं और उनके साथ बने रहने का प्रयास भी कर रहे हैं। इसी बीच सुरेश रैना और इरफान पठान ने इंस्टाग्राम के एक लाइव सेशन में हिस्सा लिया। इस दौरान इन दोनों ने क्रिकेट से जुड़े कई मामलों पर बात की। इस दौरान सुरेश रैना ने भारतीय टीम के पूर्व चयनकर्ता एमएसके प्रसाद को भी जवाब दिया।
सुरेश रैना फिलहाल भारतीय क्रिकेट टीम से दूर हैं, लेकिन उन्हें भारतीय टीम में अपनी वापसी की उम्मीद है। इरफान पठान के साथ बातचीत का दौरान उन्होंने कहा, ”मेरे जैसे बहुत ऐसे खिलाड़ी हैं, जिन्हें भारतीय टीम में मौका मिलना चाहिए ताकि हम बाउंस बैक कर सकें। आउट ऑफ फेवर चल रहे खिलाड़ियों को ओवरसीज लीग में खेलने का मौका मिलना चाहिए ताकि वे बेहतर प्रदर्शन कर सकें और टीम में आ सकें।”
सुरेश रैना ने कहा, ”मेरे अलावा युसूफ पठान, रोबिन उथप्पा को BCCI द्वारा ओवरसीज में मौका देना चाहिए। अगर वहां वे अच्छा प्रदर्शन करते हैं, तो भारतीय टीम में उनकी वापसी हो सकती है। सारे ओवरसीज खिलाड़ियों को सभी T-20 लीग में मौका मिलता है। इसके बाद वे अपनी नेशनल टीम में आते हैं। भारतीय क्रिकेट में भी यही मानसिकता होना चाहिए।”
सुरेश रैना का यह बयान पूर्व चयनकर्ता एमएसके प्रसाद द्वारा की गई टिप्पणी के जवाब में आया है। सुरेश रैना ने कहा, ”चयनकर्ताओं को सीनियर खिलाड़ियों के प्रति अपनी जिम्मेदारी का निर्वहन करना चाहिए।” हाल ही में प्रसाद ने रैना की असफलता को भारतीय टीम में कमबैक का कारण बताया था। उन्होंने कहा था कि, उनके टीम में वापस न आने का सबसे बड़ा कारण उनका खराब प्रदर्शन है। साथ ही उन्होंने घरेलू क्रिकेट और आईपीएल में भी अच्छा प्रदर्शन नहीं किया। प्रसाद ने कहा, ”मैंने रैना को अपने पास बुलाकर उन्हें उनकी वापसी का रोडमैप समझाया था और उन्होंने मेरे सुझावों का समर्थन भी किया था।”
हालांकि, सुरेश रैना ने उस बातचीत का खुलासा करते हुए कहा, ”प्रसाद ने मेरी खराब प्रदर्शन के बारे में कहा था। उन्होंने यह भी कहा था कि, मुझे टीम से बाहर करने के बारे में वह मुझसे बात करेंगे। लेकिन, उन्होंने ऐसा नहीं किया।”
बता दें कि, सुरेश रैना को भारतीय टीम के सबसे प्रतिभाशाली बल्लेबाजों में गिना जाता है। लेकिन, वह पिछले कुछ समय से अपने बेहतर फॉर्म के लिए संघर्ष कर रहे हैं। पिछले साल नीदरलैंड में उनके घुटने की सर्जरी भी हुई थी। चेन्नई सुपर किंग्स के महत्वपूर्ण खिलाड़ी 2020 के आईपीएल जर्सी पहनने वाले थे, लेकिन कोरोना वायरस के कारण IPL को अनिश्चितकाल के लिए स्थगित कर दिया गया है।
This post was published on मई 10, 2020 13:30
या आप जानते हैं कि गिद्ध क्यों विलुप्त हो गए? और इसका मानव जीवन पर… Read More
भारत और पाकिस्तान के 1947 के बंटवारे में केवल जमीन ही नहीं, बल्कि घोड़ागाड़ी, बैंड-बाजा,… Read More
7 दिसंबर 1941 का पर्ल हार्बर हमला केवल इतिहास का एक हिस्सा नहीं है, यह… Read More
सफेद बर्फ की चादर ओढ़े लद्दाख न केवल अपनी नैसर्गिक सुंदरता बल्कि इतिहास और संस्कृति… Read More
आजादी के बाद भारत ने लोकतंत्र को अपनाया और चीन ने साम्यवाद का पथ चुना।… Read More
मौर्य साम्राज्य के पतन की कहानी, सम्राट अशोक के धम्म नीति से शुरू होकर सम्राट… Read More