मुम्बई इंडियंस का टूटा जीत का सिलसिला, हैदराबाद जीता

संतोष कुमार गुप्ता

​हैदराबाद। औरेंज कैपधारी डेविड वार्नर के बल्ला नही चलने के वावजूद  गेंदबाजों के लाजवाब प्रदर्शन और सलामी बल्लेबाज शिखर धवन के नाबाद अर्धशतक के दम पर हैदराबाद ने आज यहां मुंबई को दस गेंद शेष रहते हुए सात विकेट से हराकर प्लेआफ में पहुंचने की अपनी उम्मीदों को मजबूती प्रदान की। रोहित शर्मा (45 गेंदों पर 67 रन) के अर्धशतक के बावजूद हैदराबाद ने मुंबई को सात विकेट पर 138 रन पर रोक दिया था। धवन (46 गेंदों पर नाबाद 62) और मोएजेस हेनरिक्स (35 गेंदों पर 44 रन) के बीच दूसरे विकेट के लिये 91 रन की साझेदारी की मदद से हैदराबाद ने 18.2 आेवर में तीन विकेट पर 140 रन बनाकर आसान जीत दर्ज की।
हैदराबाद की 13 मैचों में यह सातवीं जीत है। उसके अब 15 अंक हो गये हैं। वह पहले की तरह चौथे स्थान पर बना हुआ है। उसकी इस जीत से दिल्ली की प्लेआफ में पहुंचने की रही सही संभावना भी समाप्त हो गयी है। मुंबई ने 12वें मैच में तीसरी हार का सामना किया। वह अब भी 18 अंक साथ अंक तालिका में शीर्ष पर है। हैदराबाद के लिये टास गंवाना सही रहा क्योंकि उसके तेज और स्पिन मिश्रित आक्रमण ने शुरू से ही मुंबई के बल्लेबाजों को बैकफुट पर रखा।
पिछले मैच में चार विकेट लेने वाले तेज गेंदबाज सिद्धार्थ कौल ने 24 रन देकर तीन जबकि भुवनेश्वर कुमार ने 29 रन देकर दो विकेट लिये। अफगानिस्तान के दोनों स्पिनरों ने मोहम्मद नबी और राशिद खान ने आठ आेवरों में केवल 35 रन देकर दो विकेट लिये। हैदराबाद की शुरूआत भी अच्छी नहीं रही। मिशेल मैकलेनगन में अपने दूसरे आेवर में खतरनाक डेविड वार्नर (छह) को पगबाधा आउट करके पवेलियन भेज दिया। इसके बाद धवन और हेनरिक्स ने बखूबी जिम्मेदारी संभाली। इन दोनों ने ढीली गेंदों पर प्रहार किये और स्कोर बोर्ड को चलायमान रखा।

KKN लाइव टेलीग्राम पर भी उपलब्ध है, खबरों की खबर के लिए यहां क्लिक करके आप हमारे चैनल को सब्सक्राइब कर सकते हैं।