मीनापुर। भारत पाकिस्तान मैच को लेकर मीनापुर व इसके आसपास के इलाको में लोगो में गजब उत्साह था। सभी जगह लोग समय से पहले ही टीवी सेट से चिपक गये थे। प्रियदर्शी मोबाइल मुस्तफागंज में मैच दिखाने के लिये विशेष व्यवस्था की गयी थी। इसके अलावा लोग अपने अपने घरो में भी मैंच के रोमांच का आनंद ले रहे थे। जिओ से भी युवा वर्ग पल पल का अपडेट देख रहे थे। किंतु गेंदबाजो के निराशाजनक प्रदर्शन से क्रिकेट प्रेमियो में उत्साह नही था। पहले ओवर में रोहित शर्मा के आउट होते ही क्रिकेट प्रेमियो का धड़कन बढ गया। विराट कोहली जीवनदान का फायदा नही उठा सके। उदयीमान हरफनमौला खिलाडयी हार्दिक पांडया ने उम्मीद जरूर जगायी थी। उनके चौके छक्के से लगने लगा कि इंडिया मैच में वापसी कर रहा है। किंतु उनके रन आउट होते ही टीम इंडिया की कहानी खत्म हो गयी। मैच में हार से क्रिकेट प्रेमियो में निराशा देखने को मिला। जबकि, जगह जगह जश्न की व्यापक तैयारी की गयी थी।
Discover more from
Subscribe to get the latest posts sent to your email.