संतोष कुमार गुप्ता
आइपीएल-10 मे राइजिंग सुपरजायंट पुणे व सनराइजर्स हैदराबाद के बीच करो या मरो का मुकाबला होगा। महेंद्र सिंह धोनी जैसे सितारो से सजी स्टीव स्मिथ की कप्तानी वाला पुणे सुपरजायंट को मुकाबले मे बने रहने के लिए यह मैच जीतना जरूरी है। शनिवार को जब सनराइजर्स हैदराबाद और राइजिंग पुणे सुपरजायंट की टीम आपस में भिड़ेंगी तो मुकाबला रोमाचंक देखने को मिलेगा । लगातार 2 मैच जीत कर सनराइजर्स हैदराबाद की टीम आत्मविश्वास से लबरेज है। वहीं राइजिंग पुणे सुपरजायंट एक हफ्ते के आराम के बाद नए रूख के साथ मैदान पर उतरने को तैयार है। सनराइजर्स हैदराबाद पिछले दो मैचों में किंग्स इलेवन पंजाब और दिल्ली डेयरडेविल्स को मात दे चुकी है लेकिन पुणे सुपरजायंट के खिलाफ उसका मुकाबला विरोधी के घर पर है और उसने अपने घर के बाहर खेले दोनों मुकाबले गंवाए हैं। हैदराबाद टीम अब पुणे के खिलाफ मुकाबला जीतकर घर के बाहर पहली जीत हासिल करने की कोशिश करेगी।
दूसरी ओर टूर्नामेंट में अबतक सिर्फ दो ही मैच जीत सकी पुणे की टीम का मकसद हैदराबाद को हराकर अंक तालिका में अपनी हालत मजबूत करना होगा। पुणे ने अपने आखिरी मैच में रॉयल चैलेंजर्स बेंगलोर को मात देते हुए हार के सिलसिले को तोड़ा था। लगभग सप्ताह भर के ब्रेक के बाद टीम तरोताजा होकर एक बार फिर नए रूख के साथ मैदान पर उतरने को तैयार है।
हैदराबाद जैसी मजबूत टीम के खिलाफ जीत हासिल करने के लिए पुणे को खेल के हर क्षेत्र में मेहमानों से बेहतर प्रदर्शन करना होगा। महेंद्र सिंह धौनी, अजिंक्य रहाणे, मनोज तिवारी और बेन स्टोक्स से सजा पुणे का बैटिंग ऑर्ड अगर अपने रंग में दिखता है तो हैदराबाद के लिए परेशानी खड़ी हो सकती है।
वैसे पुणे के बल्लेबाजों के लिए ये आसान नहीं होगा क्योंकि हैदराबाद का गेंदबाजी आक्रमण बेहद मजबूत है। अशीष नेहरा और भुवनेश्वर कुमार शुरू और आखिरी ओवरों में अपनी जिम्मेदारी को बखूबी अंजाम देते हैं तो बीच के ओवरों में अफगानी स्पिनर राशिद खान बल्लेबाजों को छकाते हैं और हेनरिक्स इसमें उनका बखूबी साथ देते हैं।
पुणे की गेंदबाजी उसकी कमजोरी है। इमरान ताहिर के अलावा उसका कोई और गेंदबाज अपना असर छोड़ने में सफल नहीं रहा है। टीम को गेंदबाजी में सबसे ज्यादा निराश बेन स्टोक्स ने किया है। हालांकि स्टोक्स ने पिछले मैच में तीन विकेट लेकर पुणे की जीत में अहम भूमिका निभाई थी। ऐसे में टीम की उम्मीद स्टोक्स से उसी प्रदर्शन को एक बार फिर दोहराने की होगी। पुणे की गेंदबाजी की मुश्किल हैदराबाद के बल्लेबाजों को देखकर और बढ़ गई होंगी जिसमें उसके कप्तान डेविड वार्नर, युवराज सिंह, बेन कटिंग, शिखर धवन, केन विलियमसन और हेनरिक्स जैसे बल्लेबाज हैं।
राइजिंग पुणे सुपरजायंट (संभावित प्लेइंग XI): स्टीव स्मिथ (कप्तान), महेंद्र सिंह धौनी (विकेटकीपर), अजिंक्य रहाणे, बेन स्टोक्स, मनोज तिवारी, राहुल त्रिपाठी, राहुल चहर, डेनियल क्रिस्टियन, शार्दुल ठाकुर, जयदेव उनादकट, इमरान ताहिर।
सनराइजर्स हैदराबाद (संभावित प्लेइंग XI): डेविड वॉर्नर (कप्तान), शिखर धवन, भुवनेश्वर कुमार, मोसिस हेनरीक्स, नमन ओझा, केन विलियमसन, सिद्धार्थ कौल, युवराज सिंह, दीपक हुड्डा, राशिद खान, मोहम्मद सिराज।
This post was published on अप्रैल 22, 2017 10:02
या आप जानते हैं कि गिद्ध क्यों विलुप्त हो गए? और इसका मानव जीवन पर… Read More
भारत और पाकिस्तान के 1947 के बंटवारे में केवल जमीन ही नहीं, बल्कि घोड़ागाड़ी, बैंड-बाजा,… Read More
7 दिसंबर 1941 का पर्ल हार्बर हमला केवल इतिहास का एक हिस्सा नहीं है, यह… Read More
सफेद बर्फ की चादर ओढ़े लद्दाख न केवल अपनी नैसर्गिक सुंदरता बल्कि इतिहास और संस्कृति… Read More
आजादी के बाद भारत ने लोकतंत्र को अपनाया और चीन ने साम्यवाद का पथ चुना।… Read More
मौर्य साम्राज्य के पतन की कहानी, सम्राट अशोक के धम्म नीति से शुरू होकर सम्राट… Read More