संतोष कुमार गुप्ता
मोहाली। आइपीएल-10 के महत्वपूर्ण मुकाबले मे शुक्रवार को दो आस्ट्रेलियाई धुरंधर आमने सामने होंगे। जहां गत चौम्पियन सनराइजर्स हैदराबाद का कमान डेविड वार्नर के हाथो मे होगा। वही लय मे लौटने को बेताब ग्लैन मैक्सवेल के हाथो मे पंजाब किंग्स का दारोमदार होगा। पंजाब की नैया हाशिम अमला पर टीका है। गत चैम्पियन हैदराबाद टी 20लीग के मैच में खराब फार्म से जूझ रही पंजाब के खिलाफ उतरेगी तो उसका पलड़ा निश्चित तौर पर भारी रहेगा। डेविड वार्नर की अगुवाई वाली हैदराबाद टीम ने 8 में से 4 मैच जीते हैं और बेंगलूर से वर्षाबाधित मैच में अंक बांटे।
हैदराबाद 9 अंक लेकर तीसरे स्थान पर है जबकि पंजाब ने सात मैचों में सिर्फ तीन जीत दर्ज की। पंजाब के क्रिकेट परिचालन प्रमुख वीरेंद्र सहवाग ने कहा कि आने वाले सभी मैच टीम के लिए अहम है । पंजाब को 28 अप्रैल से 9 मई के बीच चार मैच खेलने है जिसमें कोलकाता के खिलाफ मैच शामिल है।
हैदराबाद इस सत्र में पंजाब से एक बाद अपने मैदान पर खेला है जिसमें उसने 5 रन से जीत दर्ज की थी। मनन वोहरा ने 50 गेंद में 95 रन की पारी खेली लेकिन पंजाब को जीत नहीं दिला सके । उस मैच में हैदराबाद के लिए भुवनेश्वर कुमार ने चार ओवर में 19 रन देकर 5 विकेट लिए थे। पंजाब के लिए अच्छी बात यह है कि उसके सलामी बल्लेबाज हाशिम अमला जबर्दस्त फार्म में है और विरोधी आक्रमण की बखिया उधेड़ सकते हैं।
This post was published on %s = human-readable time difference 10:29
7 दिसंबर 1941 का पर्ल हार्बर हमला केवल इतिहास का एक हिस्सा नहीं है, यह… Read More
सफेद बर्फ की चादर ओढ़े लद्दाख न केवल अपनी नैसर्गिक सुंदरता बल्कि इतिहास और संस्कृति… Read More
आजादी के बाद भारत ने लोकतंत्र को अपनाया और चीन ने साम्यवाद का पथ चुना।… Read More
मौर्य साम्राज्य के पतन की कहानी, सम्राट अशोक के धम्म नीति से शुरू होकर सम्राट… Read More
सम्राट अशोक की कलिंग विजय के बाद उनका जीवन पूरी तरह से बदल गया। एक… Read More
KKN लाइव के इस विशेष सेगमेंट में, कौशलेन्द्र झा मौर्यवंश के दूसरे शासक बिन्दुसार की… Read More