शमी और भुवी की बेहतर स्पैल ने न्यूजीलैंड को बैकफुट पर धकेला
संतोष कुमार गुप्ता
लंदन। चौम्पियन ट्राफी के वार्म अप मैच मे भारतीय गेंदबाजो ने पहले ही दिन अपना जलवा दिखा दिया। गेंदबाजी मे भी भारत ने दिखा दिया कि विरोधी टीम उसे कमतर मत आंके। तेज गेंदबाज मोहम्मद शमी (47 रन पर तीन विकेट) और भुवनेश्वर कुमार (28 रन पर तीन विकेट) की घातक गेंदबाजी से गत चैंपियन भारत ने आईसीसी चैंपियंस ट्राफी से पूर्व अपने पहले अभ्यास मैच में रविवार को न्यूजीलैंड को 38.4 ओवर में मात्र 189 रन पर ढेर कर दिया। शमी ने आठ ओवर में 47 रन पर तीन विकेट झटके जबकि भुवनेश्वर ने 6.4 ओवर में 28 रन पर तीन विकेट निकाले। लेफ्ट आर्म स्पिनर रवींद्र जडेजा ने चार ओवर में आठ रन पर दो विकेट लिये। चोट से उबरकर वापसी कर रहे आफ स्पिनर रविचंद्रन अश्विन ने अपनी फिटनेस साबित करते हुए छह ओवर में 32 रन पर एक विकेट लिया। तेज गेंदबाज उमेश यादव ने चार ओवर में 11 रन पर एक विकेट लिया। कप्तान विराट कोहली ने इस मैच में सात गेंदबाजों का इस्तेमाल किया।
हार्दिक पांड्या ने छह ओवर में 49 रन और जसप्रीत बुमराह ने चार ओवर में 14 रन दिये लेकिन उन्हें कोई विकेट नहीं मिला। आईपीएल में अपनी फिटनेस से प्रभावित करने वाले शमी ने न्यूजीलैंड के शीर्ष क्रम के चार में तीन बल्लेबाजों को पवेलियन भेजा। शमी ने मार्टिन गुप्तिल (नौ), कप्तान केन विलियम्सन (आठ) और नील ब्रूम (शून्य) के विकेट लिये। आईपीएल 10 में सर्वाधिक विकेट लेने वाले भुवनेश्वर ने कोरी एंडरसन (13), टिम साउदी (चार) और ट्रेंट बोल्ट (नौ) को अपना शिकार बनाया। जडेजा ने न्यूजीलैंड की पारी में सर्वाधिक 66 रन बनाने वाले ओपनर ल्यूक रोंची को बोल्ड किया। रोंची ने 63 गेंदों की पारी में छह चौके और दो छक्के लगाये। जडेजा ने कोलिन डी ग्रैंडहोम (चार)का भी विकेट लिया।
अपने कंधे की चोट के कारण पूरे आईपीएल से बाहर रहने वाले अश्विन ने छह ओवर की गेंदबाजी में अपनी फिटनेस साबित की और मिशेल सैंटनर (12) को जडेजा के हाथों कैच कराया। उमेश यादव ने एडम मिल्ने (नौ) का विकेट लिया। पूर्व कप्तान और विकेटकीपर महेन्द्र सिंह धोनी ने विकेट के पीछे ब्रूम, ग्रैंडहोम और मिल्ने के शिकार किये। जेम्स नीशम 47 गेंदों पर छह चौकों की मदद से 46 रन बनाकर नाबाद पवेलियन लौटे। नीशम ने न्यूजीलैंड को सात विकेट पर 126 रन से उबाकर 189 तक पहुंचाया।
This post was published on मई 28, 2017 20:51
KKN न्यूज ब्यूरो। बिहार के राजगीर पुलिस अकादमी में शहीद स्मारक का निर्माण कार्य पूरा… Read More
संविधान सभा में दिए अपने आखिरी भाषण में बाबा साहेब डॉ. बीआर आंबेडकर ने कई… Read More
KKN न्यूज ब्यूरो। वर्ष 2023 का आगाज हो चुका है। वर्ष का पहला महीना जनवरी शुरू… Read More
गुलाम भारत की महत्वपूर्ण कहानी संक्षेप में...। ईस्ट इंडिया कंपनी के आने से लेकर भारत… Read More
KKN न्यूज ब्यूरो। कुछ साल पहले की बात है। भारतीय अंतरिक्ष अनुसंधान संगठन यानी इसरो… Read More
कुढनी विधानसभा, मुजफ्फरपुर जिला में आता है। विधानसभा के उपचुनाव को लेकर यह इलाका बिहार… Read More