हाजीपुर। सोनपुर के हरिहरक्षेत्र मेले में तीर्थयात्रियों का सैलाब उमड़ पड़ा है। गुरुवार की शाम तक हाजीपुर व सोनपुर के नदी घाटों पर 5 लाख से अधिक तीर्थ यात्री पहुंच चुके हैं। विभिन्न संप्रदायों के लगभग 10 हजार साधु-संत भी यहां पहुंच चुके हैं। संतों, तीर्थयात्रियों व श्रद्धालुओं का ट्रेनों व बसों से आना लगातार जारी है।
तीर्थयात्रियों में मिथिलांचल के ग्रामीण क्षेत्र की महिलाएं अधिक हैं। हाजीपुर के रामाशीष चौक से पहलेजाधाम के 15 किलोमीटर मार्ग पर श्रद्धालुओं का तांता लगा है। जेपी सेतु के चालू हो जाने से मगध क्षेत्र से भी बड़ी संख्या में श्रद्धालु आ रहे हैं। सभी कार्तिक पूर्णिमा स्नान कर हरिहरनाथ समेत सभी प्राचीन मंदिरों जल अर्पित कर मोक्ष की कामना करेंगे। हरिहरनाथ मंदिर मुख्य आस्था केन्द्र हैं जहां चुक्कड़ से जल चढ़ाने की परंपरा है।
प्रशासन ने भीड़ नियंत्रण व सुरक्षित स्नान के लिए सुरक्षा का व्यापक प्रबंध किया है। हरिहरनाथ मंदिर में तीन पालियों में दंडाधिकारी तथा सशस्त्र बल तैनात किए जा चुके हैं। मंदिर और सभी घाटों पर लाठीधारी महिला कांस्टेबलों ने भी कमान संभाल ली है। सारण के डीएम हरिहर प्रसाद और एसपी हर किशोर राय सभी व्यवस्थाओं की मॉनिटरिंग कर रहे हैं। गंडक नदी के दोनों पुलों पर भीड़ नियंत्रण की कमान वैशाली पुलिस ने संभाल ली है। डीएम रचना पाटिल व एसपी राकेश कुमार ने हाजीपुर में गंडक नदी कोनहाराघाट, सीढ़ी घाट, क्लब घाट, पुल घाट और कदंब घाट पर सु
सोनपुर मेले में बनाया गया मेला नियंत्रण कक्ष 24 घंटे कार्यरत रहेगा। मेला कार्यालय भी अपर समाहर्ता के कैम्प में कार्यरत हो चुका है। मेले के लिए गठित विधि-व्यवस्था कोषांग मेला नियंक्षण कक्ष में हैं। मेले मे पूरी तरह तरह विधि-व्यवस्था बनाए रखने और मेले में अनधिकृत रूप से कर वसूलने वालों के खिलाफ कड़ी कर्रवाई के निर्देश जारी कर दिए गयें हैं।
विश्व प्रसिद्ध सोनपुर मेला के साधु गाछी स्थित कबीर आश्रम महंथ रामप्रिय साहब की छावनी में कार्तिक पूर्णिमा के मौके पर गंगा स्नान को लेकर बिहार के कई जिलों के आलावा वाराणसी, छत्तीसगढ़, बंगाल, नेपाल के साधु- संत महात्मा जुटने लगे हैं। सैकड़ों वर्षों से प्रत्येक वर्ष कार्तिक पूर्णिमा के मौके पर तीन दिवसीय संत सम्मेलन एवं भंडारा का आयोजन होते आ रहा है। इस वर्ष भी शुक्रवार को 10 बजे दिन से आश्रम में सत्संग भजन, प्रवचन प्रारंभ होगा जो 24 घंटों तक जारी रहेगा।
This post was published on नवम्बर 3, 2017 20:04
KKN गुरुग्राम डेस्क | बजट 2025 के आते ही, वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण के सामने… Read More
KKN गुरुग्राम डेस्क | प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आर्मी डे के अवसर पर भारतीय सेना की… Read More
KKN गुरुग्राम डेस्क | नई दिल्ली: जैसे-जैसे सर्दी अपने चरम पर पहुंच रही है, दिल्ली… Read More
मकर संक्रांति का वैज्ञानिक महत्व KKN न्यूज ब्यूरो। भारत के प्रमुख त्यौहारों में से एक… Read More
KKN गुरुग्राम डेस्क | इन दिनों भारतीय क्रिकेट टीम के हालात चुनौतीपूर्ण हैं। अब तक… Read More
144 बाद बना है अमृत महाकुंभ का योग KKN ब्यूरो। प्रयागराज, जिसे पहले इलाहाबाद के… Read More