धर्मपुर में रेलवे स्टेशन बनाने के लिए ग्रामीणो ने की आमसभा

स्टेशन के लिए होगा बड़ा आंदोलन, रेल रोको आंदोलन का भी लिया फैसला

संतोष कुमार गुप्ता

मीनापुर। मुजफ्फरपुर-सीतामढी रेलखंड पर धर्मपुर मे रेलवे स्टेशन की मांग को लेकर ग्रामीण अब आर पार के मूड मे है। धर्मपुर रेलवे हॉल्ट/स्टेशन  निर्माण संघर्ष मोर्चा की आमसभा रविवार को धर्मपुर बाजार पर बुलायी गयी। अध्यक्षता पूर्व सरपंच रामवृक्ष राय व संचालन मो जियाउद्दीन अंसारी ने किया। बैठक मे एक स्वर से लोगो ने धर्मपुर मे रेलवे स्टेशन बनाने का प्रस्ताव पारित किया.सभा को सम्बोधित करते हुए अधिवक्ता नीरज कुमार ने कहा कि मुजफ्फरपुर-सीतामढी रेलखंड के निर्माण मे धर्मपुर व इसके आसपास के लोगो ने बड़ी कुर्बानी दी थी। लोगो ने बेशकीमती जमीन व घर रेलवे के लिए छोड़ दी। लेकिन रेलवे लाइन से आसपास के लोगो को कोई सुविधा नही मिला। अब आंदोलन ही एक मात्र रास्ता बचा है। गांधीवादी तरीके से आंदोलन की शुरुआत की जायेगी। अगर रेलवे विभाग नही सुना तो रेल रोको आंदोलन होगा। स्टेशन निर्माण तक आंदोलन चलेगा। सभा को राजकुमार पंडित,चंद्रबली सहनी,केश्वर साह,मो अलाउद्दीन,रंजन कुमार,सोनेलाल सहनी,चंदेश्वर साह,मो जलील,राजाराम सहनी,विजय कुमार साह,व राजकुमार भगत ने सम्बोधित किया।

KKN लाइव टेलीग्राम पर भी उपलब्ध है, खबरों की खबर के लिए यहां क्लिक करके आप हमारे चैनल को सब्सक्राइब कर सकते हैं।