आसमान में टकराने से बची दो विमान

विमान पर सवार 192 लोग बाल- बाल बचे

जम्मू-कश्मीर। जम्मू-कश्मीर के बनिहाल के हवाई क्षेत्र में शुक्रवार को बाड़ा हादसा होते होते टल गया। दरअसल, इंडिगो और बीएसएफ के विमान टकराने से बाल-बाल बचे। दोनों विमानों में कुल 192 लोग सवार थे। बीएसएफ के विमान में केंद्रीय गृह सचिव राजीव महर्षि भी सवार थे। बताया जा रहा है कि ऑटोमेटिक अलर्ट बंद हो जाने से हवा में दो विमान एक-दूसरे के बेहद करीब आ गए थे। इसके बाद पायलट अपने अपने विमानों को एक सुरक्षित दूरी पर ले गए। इंडिगो के विमान में 180 यात्री सवार थे जबकि बीएसएफ विमान में गृह सचिव सहित 12 लोग सवार थे। नागरिक उड्डयन महानिदेशालय ने घटना की जांच शुरू कर दी है।

KKN लाइव टेलीग्राम पर भी उपलब्ध है, खबरों की खबर के लिए यहां क्लिक करके आप हमारे चैनल को सब्सक्राइब कर सकते हैं।