तत्काल प्रभाव से दिया ट्राई साइकिल, पेंशन की भेजी अनुशंसा
कृष्णमाधव सिंह
मुजफ्फरपुर। मीनापुर प्रखंड के पैगम्बरपुर कसबा टोला की लोथिय दोनों पैंड़ो से विकलांग होने के बावजूद अकेले पैगम्बरपुर से चल कर प्रखंड पहुंचती हैं। दरअसल, लोथिया को समाजिक सुरक्षा पेंशन का दरकार है। पहले मिलता था। तकनीकि कारणो से पिछले दो साल से बंद हो गया। परेसान लोथिया पिछले दो साल से प्रखंड मुख्यालय की चक्कर काट रही है।
अधिकारी कहतें हैं कि उसके वृद्धा पेंशन के नाम व खाता सही नही होने के कारण समाज कल्याण ने लोथिया के खातें में पैसा भेजना बंद कर दिया है। परेशान लोथिया ने जब अपना दर्द प्रखंड विकास पदाधिकारी संजय कुमार सिन्हा को सुनायी तो वहां मौजूद बीडीओ सहित सभी लोगो ने उस बृद्धा के दर्द को महसूस किया। बीडीओ श्री सिन्हा ने तत्काल प्रभाव से लोथिया को ट्राई साइकिल मुहैय्या करा दी और पेंशन के कागजात में मौजूद गड़बरी को भी मौके पर ही ठीक करके समाज कल्याण विभाग को अनुशंसा भेज दिया है। अब, शीघ्र ही लोथिया को बृद्धा पेंशन मिलने के आसार बन गयें हैं।
बतातें हैं कि लोथिया के पति स्वर्गीय बंती लाल चौधरी के मृत्यु के बाद एकलौते पुत्र अनील चौधरी दिल्ली में चप्पल फैक्ट्री में कमाकर अपना जीवन गुजार रहा हैं। गरीबी के कारण लोथिया की बहु मैके में हैं और वह अकेले घर में रहकर स्वंय ही अपनी दिनचर्या निपटाती हैं। कहतें हैं कि ऐसे में ट्राई साईकिल का मिलना लोथिया के लिए किसी वरदान से कम नही है।