दरभंगा। शराब के नशे में धुत हो कर ऑकेस्ट्रा में बार बालाओं के साथ ठुमके लगाना बिरौल थाने के जमादार सतीश कुमार को महंगा पड़ गया। सोशल मीडिया में ठुमके का वीडियो वायरल होने के बाद आरोपित जमादार के खिलाफ बिरौल थाने में उत्पाद अधिनियम के तहत मामला दर्ज कर उन्हें सस्पेंड कर दिया गया है। एसएसपी सत्यवीर सिंह ने जमादार के खिलाफ विभागीय कार्रवाई करने का आदेश दिया है।
बतातें चलें कि आरोपित जमादार की डयूटी वश्विकर्मा पूजा के दौरान शिवनगर घाट में लगी थी। उसने ड्यूटी में लापरवाही बरते हुए डुमरी गांव में बाबा वश्विकर्मा वर्कशॉप में वश्विकर्मा पूजा पर आयोजित ऑर्केस्ट्रा में शराब के नशे में धुत होकर ठुमके लगाने शुरू कर दिये। इससे वहां विधि-व्यवस्था में बाधा आयी। किसी तरह लोगों ने उसे समझा-बुझाकर बाहर निकाला, तब जाकर मामला शांत हुआ।